रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार)
हृदयविदारक घटना ,कल रात मुजरिया थाने के सामने ड्यूटी के दौरान भाई महेंद्र यादव को एक कार सवार ने टक्कर मार दी जिससे गम्भीर घायल हालत में उनको बदायूँ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था ,जहां देर रात उनकी मृत्यु हो गई।
पतरचौहा गाँव निवासी महेंद्र यादव मुजरिया थाने में होमगार्ड थे