8:32 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को घोषणा की कि 1 अप्रैल 2025 से राष्ट्रीय राजधानी में 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। यह फैसला वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।

मंत्री सिरसा ने कहा कि सरकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, जो गाड़ियां अपनी लाइफ पूरी कर चुकी हैं, उन्हें अब ईंधन नहीं मिलेगा। 31 मार्च 2025 के बाद ऐसे वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी।

पुराने वाहनों की पहचान के लिए खास तकनीक
दिल्ली सरकार पेट्रोल पंपों पर ऐसे उपकरण लगाने की योजना बना रही है, जिससे पुराने और प्रतिबंधित वाहनों की पहचान की जा सकेगी। इन उपकरणों के जरिए 15 साल से पुराने पेट्रोल और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों को फ्यूल देने से रोका जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

वैज्ञानिक और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त की

मशहूर वैज्ञानिक और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखकर …