8:32 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तेलंगाना में अनोखी चोरी: चोरों ने रोड रोलर चुराकर कबाड़ में बेचा

महबूबाबाद (तेलंगाना): चोरी की घटनाओं में अक्सर गाड़ियां गायब होने की खबरें आती हैं, लेकिन तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में चोरों ने एक भारी-भरकम रोड रोलर चुराकर उसे कबाड़ में बेच दिया। यह अनोखी चोरी पुलिस के लिए भी हैरान करने वाली बन गई है।

चोरों ने खुद को रेलवे कर्मचारी बताया
मामले की शिकायत बिस्कम रेड्डी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी। रेड्डी खम्मम जिले के एडुलापुरम गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ा कर्मचारी बताकर उनसे रोड रोलर किराए पर लिया। चोरों ने दावा किया कि उन्हें रेलवे प्रोजेक्ट के लिए इस मशीन की जरूरत है।

कुछ दिनों तक यह रोड रोलर महबूबाबाद फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे खड़ा था, लेकिन जब रेड्डी ने अपने ड्राइवर को इसकी स्थिति जांचने भेजा, तो वह गायब मिला।

चोरों ने कबाड़ में बेचा रोड रोलर

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। छानबीन में पता चला कि चोरों ने इस रोड रोलर को कबाड़ व्यापारी ‘एसके बड़े मियां एंड संस’ को महज 2.19 लाख रुपये में बेच दिया था।

About Samrat 24

Check Also

वैज्ञानिक और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त की

मशहूर वैज्ञानिक और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखकर …