लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी पद से हटा दिया है। यह एक साल में दूसरी बार है जब आकाश आनंद को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी से हटाया गया है।
मायावती का बड़ा बयान – ‘जीते जी उत्तराधिकारी नहीं बनाऊंगी’
लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान मायावती ने साफ कर दिया कि वह जीते जी किसी को भी अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले पूरी तरह से उनकी निगरानी में लिए जाएंगे और किसी को भी उत्तराधिकार की गारंटी नहीं दी जाएगी।
मायावती ने आकाश आनंद की जगह दो नए नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। बसपा ने आकाश के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को पार्टी की नई जिम्मेदारी सौंपी है।
बसपा के इस फैसले से पार्टी के भीतर और राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि मायावती के इस निर्णय का आने वाले चुनावों पर क्या असर पड़ता है।