3:06 am Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तक‍िए के पास मोबाइल फोन रखकर सोने से हो सकती है ब्रेन डेड

तक‍िए के आसपास मोबाइल रखकर मत सोना, तक‍िए के नीचे अगर आप मोबाइल रखकर सोते हैं, वहीं कुछ लोग इसे आपके जीवन के ल‍िए खतरनाक बताते हैं और कहते हैं क‍ि इससे आपकी मौत भी हो सकती है। दरअसल तक‍िए के नीचे मोबाइल रखकर सोने से इससे न‍िकलने वाला रेड‍िएशन आपके ब्रेन को डेड कर सकता है।

इस बात को साबित करने के लिए कोई सॉल‍िड वैज्ञानिक सबूत नहीं है। वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गेशन (WHO) और इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) जैसे संगठनों को मोबाइल फोन के रेड‍िएशन से ब्रेन को होने वाले नुकसान से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं। मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर लॉन्‍गटर्म अध्ययनों ने भी मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों के बढ़ते जोखिम को नहीं दिखाया है। फिर भी, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट दावा करते हैं कि मोबाइल फोन से मस्तिष्क कैंसर हो सकता है। तो आइये जानते हैं क‍ि इसमें क‍ितनी सच्‍चाई है।

तक‍िए क‍े नीचे मोबाइल रखकर सोने से क्‍या वाकई हो सकती है मौत ?

सोते समय अपने फोन को अपने शरीर के पास रखने से या तक‍िए के नीचे रखने से आपके ब्रेन पर और आपकी हेल्‍थ पर कोई असर नहीं होता है। ये पूरी तरह से अपनी सेहत के ल‍िए सुरक्ष‍ित है। रेड‍िएशन के बारे में आपने कई मिथक सुने होंगे क‍ि आपके हेल्‍थ के लिए फोन कि‍तना खतरनाक हो सकता है। वो सब मिथ्या है। इस सब्‍जेक्‍ट पर बहुत से शोध किए गए हैं, जो उन कुछ लोगों को गलत साबित करते हैं जो तकनीक और बदलाव से डरते हैं।

मोबाइल को तक‍िये के पास या अपने शरीर के आसपास रखने से आपकी नींद में खलल आ सकती है, क्‍योंक‍ि मोबाइल में बार-बार नोट‍िफ‍िकेशन आने से, आप बार-बार मोबाइल चेक करते हैं और रात में नींद नहीं आ पाती। मोबाइल से न‍िकलने वाले ब्‍लू रेज के कारण आपकी नींद ड‍िस्‍टर्ब हो सकती है. इस तरह से मोबाइल आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
तक‍िए के नीचे मोबाइल रखने से आपके फोन की बैटरी ज्‍याद गरम हो सकती है। इसलिए अगर आप इसे रात में अपने पास रखते हैं, तो इसे अपने तकिए के नीचे न रखें, बल्कि फर्श या अपने नाइटस्टैंड पर रखें। रात में ज्‍यादा गरम होने के कारण फोन में आग लगने के मामले सामने आए हैं और हालांकि ऐसा होने की संभावना बहुत कम है, लेकिन फिर भी ऐसा हो सकता है

About Samrat 24

Check Also

कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो …