बदायूं: जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक वीरेंद्र मौर्य की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त मनवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों दावत खाकर घर लौट रहे थे।
घटना उझानी बाईपास बसोमा रोड की है, जहां पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज नौशेरा ले जाया गया। डॉक्टरों ने वीरेंद्र मौर्य को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मनवीर को अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक वीरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से गांव में शोक की लहर है, परिजन गहरे सदमे में हैं