बेगूसराय के मटिहानी थाना से जब्त की गई एक कमांडर जीप चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इस चोरी में कोई और नहीं, बल्कि खुद थाने में तैनात रहे एक दारोगा जी ही शामिल थे।
दरअसल, 7 फरवरी को इस जीप की टक्कर से एक साइकिल सवार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस ने जीप को जब्त कर मटिहानी थाने में खड़ा कर दिया था। लेकिन दारोगा जी की नजर इस जीप पर टिक गई और उन्होंने इसे हेराफेरी करके बदल डाला। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि दारोगा जी चार अन्य लोगों के साथ मिलकर जीप को चोरी कर ले गए और उसकी जगह दूसरी जीप खड़ी कर दी।
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। अब दारोगा जी खुद हवालात की हवा खा रहे हैं, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है।