8:15 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रक से स्कूटी में टक्कर एक की हुई मौत दूसरी घायल

रिपोर्ट ( षट्वदन शंखधार)

कुंवर गांव थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुरादाबाद बिसौली रोड दहेमी पराग दूध फैक्ट्री के पास रविवार शाम करीब पांच बजे मुरादाबाद की तरफ से बदायूं आ रहे ट्रक ने बदायूं की तरफ से स्कूटी पर सवार होकर जा रही तीन युवतियों को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी
जिसमे एक युवती आवा द्वेवेदी निवासी सिद्धार्थ नगर बरेली हाल निवासी विजयनगर कालोनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि सरिता निवासी सिलहरी थाना सिविल लाइन ,व नीतू पत्नी तेजपाल आश्रय आवास बदायूं गंभीर रूप से घायल हो गईं मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है मृतक महिला के शव मोर्चरी में रखवा दिया है ।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार एक महिला छिटक कर बहुत दूर जा गिरी और दो महिलाएं स्कूटी सहित रोड पर ही गिर गई । स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। मृतक महिला आवा द्वेवेदी पुत्री डीडी द्विवेदी उद्यमी मित्र के पद पर जिला उद्योग केन्द्र सालारपुर में कार्यरत थी ।

About Samrat 24

Check Also

नवरात्रि में घर एवं दुकान पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है, भाजपा नेता रजत गुप्ता

संवाददाता अभिषेक वर्मा बदायूँ/यूपी: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा …