बदांयू के उसहैत में विभाग की लापरवाही से प्राइवेट लाइनमैन की करेंट से मौत। बदांयू 3 मार्च। आज बिजली विभाग की लापरवाही से एक प्राइवेट लाइनमैन की सिडडाउन के बाद भी सप्लाई चालू कर देने से मौत हो गई। बताते हैं कि गांव बछैली निवासी पप्पू यादव नई केबिल बिछाने का काम कर रहा था। किसी कर्मचारी ने शिड डाउन के बाद भी सप्लाई शुरू कर दी।
इससे तारों में आऐ करेंट से पप्पू की मौत हो गई। आधा घंटा तक पप्पू का शव तारों में उलझा रहा सूचना पर पहुंचे पुलिस व विभागीय कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
