1:53 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिसौली: रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज में नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को इंटरमीडिएट गणित, जीव विज्ञान तथा चित्रकला की परीक्षा सीसीटीवी केमरों की निगरानी में नक़लविहीन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इंटर गणित, जीव विज्ञान का पेपर होने के कारण उड़नदस्ता टीम अलर्ट मोड़ पर रही। सुबह की पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जहाँ परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गयीं। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व आंतरिक सचल दल सदस्य सुधाकर शर्मा, कामेन्द्र सिंह, रेनू कुमारी द्वारा छात्र -छात्राओं की सघन तलाशी ली गयी साथ ही परीक्षार्थियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। परीक्षा प्रभारी हरदीप सिंह के अनुसार सुबह की पाली में इंटर गणित व जीवविज्ञान में 186 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 20 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में चित्रकला आलेखन में 148 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 17 ने परीक्षा छोड़ी। दोनों पालियों में मिलाकर 37 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। केन्द्र व्यवस्थापक डॉ घनश्याम दास ने कहा कि शासन की मंशारूप कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित हैं साथ ही परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी तरह का परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ कर उत्तर लिखें और एकाग्रचित होकर परीक्षा दें। केन्द्र पर बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राम विलास, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदेश कुमार अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित पाराशरी आदि उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केन्द्र पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …