8:27 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पीर इस मन की पिरोकर अश्रु का व्यापार करना

रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार)

गीत

पीर इस मन की पिरोकर अश्रु का व्यापार करना
जब अधूरा प्यार करना
जब अधूरा प्यार करना

रीति के बंधन अनोखे
प्रीत से तुम बांध देना
गम की ये पतवार शुभगे
नेह जल में थाम लेना
इस ह्रदय को मान अपना फिर इसे स्वीकार करना
जब अधूरा प्यार करना
जब अधूरा प्यार करना

मन की मरुथल भूमि में तुम
प्रेम की कुटिया बनाना
रोज संध्या के समय में
याद का दीपक जलाना
बैठ सुधियों के सिरहाने प्रीति का संचार करना
जब अधूरा प्यार करना
जब अधूरा प्यार करना

कब हिरण के भाग्य में
बोलो यहाँ कस्तूरिया थी
मान लो तुम भी नियति ने
की सुनिश्चित दूरियाँ थी
प्रेम में तुम राधिका के मन को अंगीकार करना
जब अधूरा प्यार करना
जब अधूरा प्यार करना

~ शिवांश शुक्ला

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …