3:35 pm Wednesday , 9 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भगवतीपुर मामले में दर्ज हुए मुक़दमे की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने के लिए प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार)

बदायूं। पूर्व कमिश्नर बाबा हरदेव सिंह विचार मंच के बरेली मण्डल के मण्डल अध्यक्ष डॉ हरिनंदन सिंह पटेल ने बीते दिनों कोतवाली सिविल लाइंस में दर्ज हुए मुक़दमे में चल रही विवेचना को स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग करते हुए प्रमुख सचिव ग्रह गोपन उत्तर प्रदेश शासन को भेजा पत्र आपको बता दें कि बीते दिनों बदायूं जनपद की कोतवाली सिविल लाइंस में भगवती पुर मामले में0मु.अ.सं 32/2025 न्यायालय मुख्य
न्यायिक मजिस्ट्रेट बदायूँ के आदेश पर पंजीकृत हुआ था जिसमें नामित अभियुक्तगणों में पंचायत विभाग कर्मचारी व अधिकारी, विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी, तहसील के कर्मचारी व अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के छल-षडयन्त्र व सहयोग से आरोपियों ने प्रार्थी विनेश सिंह उर्फ विनेश चन्द्र को मृतक सावित करके, प्रार्थी के बड़े भाई मृतक दिनेश सिंह उर्फ दिनेश चन्द्र को जीवित सावित करा दिया था वहीं प्रार्थी विनेश चन्द्र उर्फ विनेश सिंह को मृतक सावित करने का छल – षडयन्त्र व कूट रचना का अपराध किया है।

वहीं पुलिस उप निरीक्षक थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बदायूँ महोदय ने मृतक व्यक्ति के विरूद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किये हैं। इसलिए थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष एवं गम्भीर विवेचना नहीं कर सकती है। इसलिए प्रार्थी ने मामले की विवेचना पुलिस विभाग से भिन्न किसी स्वतन्त्र जाँच एजेन्सी से कराने की मांग की है

About Samrat 24

Check Also

बदांयू में स्टांप ड्यूटी बार-बार कम लगवाने वालों की जांच करेगा रजिस्ट्री विभाग

बदांयू 2 मार्च। स्टांप ड्यूटी बार-बार कम लगवाने वालों की भी जांच अब रजिस्ट्री विभाग …