बर्ड रेसलिंग फेडरेशन की तरह खेले जाने वाले खेल मिक्स मार्शल आर्ट (एम एम ए) में गांव धमेई जनपद बदायूं के मनोज यादव ने दिल्ली में पदक जीता है नए तरह के इस खेल के वह यहां पर इकलौते खिलाड़ी हैं दिल्ली में 25 से 28 फरवरी तक हुई प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए उड़ीसा के राजेश पुजारी को हराकर पदक जीता है जोकि जियो हॉटस्टार पर लाइव प्रसारित हुआ था
अधिकतर विदेश में खेले जाने वाले (एमएमए) में मुक्केबाजी कुश्ती जूडो कराटे और बॉक्सिंग की तकनीकी का प्रयोग होता है इसमें खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी को मात देकर जीतता है इसकी प्रतियोगिता बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ मेट्रिक्स फाइट नाइट (एम एफ एन)के नाम से महाराष्ट्र में करवाते हैं इस खेल में खिलाड़ी अक्सर चोटिल हो जाते हैं इसलिए कम खिलाड़ी ही इसमें हाथ आजमाते हैं बदायूं जनपद के धमेई गांव के रहने वाले प्रधानपुत्र मनोज यादव ने इस खेल में करीब 4 वर्ष से प्रतिभाग कर रहे हैं वह वर्तमान में बरेली के सुरेश शर्मा नगर में रहते हैं मनोज ने बताया है कि वह एथलेटिक्स के खिलाड़ी थे ,लेकिन कोरोना काल में खेलकूद बंद होने के कारण उन्हें अपने दोस्त से (एमएमए) की जानकारी मिली तभी वह इसकी ट्रेनिंग लेने के लिए बिना परिजनों को बताएं देहरादून गए वहां पर सीखने के बाद उनकी मेहनत रंग लाई फिर मुकाबले में जीत हासिल की तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए मुकाबले में वीडियो वायरल हुई तो परिजनों को सच्चाई का पता चला इसकी अधिकतर प्रतियोगिताएं दिल्ली और मुंबई में होती हैं मनोज ने कहा कि वह (एमएमए) में नए मुकाम हासिल करने की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं मनोज यादव की इस उपलब्धि से गांव धमेई एवं जनपद बदायूं का नाम रोशन हुआ है
मनोज यादव के पिता पप्पू सिंह यादव मूलरूप से धमेई के वर्तमान प्रधान और विशुद्ध किसान हैं
बेटे की उपलब्धि को देखकर हक्के बक्के रह गए उन्हें जानकारी नहीं थी कि उनके बेटे ने अपने मातापिता परिवार और यदुवंश के साथ धमेई बदायूं का नाम रोशन किया है जैसे ही उन्हे पता चला उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा मनोज के घर बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है।
खुशनुमा माहौल में मां के खुशी के आंसु छलक उठे
