12:32 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

102/108 एम्बुलेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बरेली जिले के डिप्टी सीएमओ ने किया मार्गदर्शन

बरेली| ईएमआरआई ग्रीन हैल्थ सर्विस संस्था की तरफ से ईएमटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आठवॉं बैच समाप्त हो गया है। इसमें संस्था की और से आए हुए ट्रेनर मनोहर और संदीप कुमार ने एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। 300 बेड कोविड हॉस्पिटल बरेली में आयोजित क्लस्टर बेस्ड ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में 4 जिलों (बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज) के ईएमटी (इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को अलग अलग बैच में बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिससे हर जिले के सभी मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली जिले के डिप्टी सीएमओ पवन कपाही ने कार्यक्रम को संबोधित किया और ईएमटी को चिकित्सा संबंधी जानकारी दी और एम्बुलेंस में उपलब्ध दवाओं का उपयोग, उपकरण का संचालन एवं आपातकाल में जूझ रहे लोगों के इलाज के बारे मे बताया।

एम्बुलेंस कर्मचारियों को बताया के एम्बुलेंस में मरीज को ले जाते समय उनकी हालत को बेहतर बनाए रखना मुख्य कर्तव्य है। इस मौके पर बरेली प्रोग्राम मैनेजर शिवम सोनी और रीजनल मैनेजर विनय कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …