11:45 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने अवैध खनन करती ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

बिसौली बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव जखौरा जौहरपुर मार्ग पर नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने भ्रमण के दौरान मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर पुलिस को सौंप दिया।

रज
मंगलवार को नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव क्षेत्र भ्रमण के दौरान जखौरा जौहरपुर मार्ग पर मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर परिवहन संबंधी अभिलेख दिखाने को कहा, वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सका। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खड़ा कराया गया है। इस मामले में पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …