बिसौली बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव जखौरा जौहरपुर मार्ग पर नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने भ्रमण के दौरान मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर पुलिस को सौंप दिया।
रज
मंगलवार को नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव क्षेत्र भ्रमण के दौरान जखौरा जौहरपुर मार्ग पर मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर परिवहन संबंधी अभिलेख दिखाने को कहा, वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सका। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खड़ा कराया गया है। इस मामले में पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।
