ककराला।
ककराला उसहैत क्षेत्र से लगातार प्राइवेट स्लीपर बसों का संचालन बिना परमिट बदस्तूर जारी है।ये तथाकथित स्लीपर बसें उसहैत ककराला से होकर देश की राजधानी दिल्ली आती जाती है देर रात प्रस्थान और सुबह भोर में आगमन संदेह उत्पन्न करता ।इन बसों में बड़े पैमाने पर रेडिमेड,कच्चा कपड़ा,कॉस्मेटिक और अन्य उत्पाद सेल्स टैक्स चोरी कर बेरोकटोक लाए व ले जाए जा रहे है।
ककराला व उसहैत से लगभग 150 से 200सवारियां रोज दिल्ली जाती है।जिनसे लगभग 300 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया लिया जाता है सामान का अलग किराया लिया जाता है।
ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि परिवहन विभाग को कितना नुकसान होता होगा साथ ही आर टी ओ को टैक्स में कितना नुकसान होता होगा।
अनुमति न होने के बावजूद ये बसें छह थाना क्षेत्रों उसहैत अलापुर सिविल लाइन कोतवाली उझानी मुजरिया सहसवान से होकर गुजरती है जिन्हें देख पुलिस भी आंखे मूंद लेती है।
सूत्रों की मानें तो इन बसों को पुलिस, आर टी ओ में से कोई चेक नहीं करता है ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इन बसों में मादक पदार्थों के तस्कर भी सामान लाने ले जाने को सफर करते हों।