रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार)
डॉ. कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने उदयपुर में बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से शादी रचायी है। अग्रता और पवित्र खंडेलवाल रविवार को पिछोला झील किनारे फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। होटल लीला पैलेस में तीन दिन तक वेडिंग फंक्शन चले। इस दौरान कुमार विश्वास, उनकी पत्नी मंजू व छोटी पुत्री कुहू ने रस्में पूरी करवाईं। कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में हुए इस वेडिंग फंक्शन को पूरी तरह से निजी रखा गया था।
फंक्शन में सागर भाटिया, सोनू निगम और बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने परफॉर्म किया। शादी की कुछ पिक्चर्स व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में हल्दी के फंक्शन में कुमार विश्वास पत्नी मंजू शर्मा के साथ ठुमके लगा रहे हैं।
