9:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ग्रामीण क्षेत्र जन्म मृत्यु पंजीकरण हेतु जिलाधिकारी ने दिऐ दिशा निर्देश

बदायूँ 05 मार्च। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 उ०प्र० जन्म मृत्यु पंजीकरण नियमावली 2002 एवं सुसंगत शासनादेशों के अनुसार जन्म मुत्यु पंजीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में अवधि अनुसार विभिन्न व्यवस्थाएं निर्धारित है। जिसका अनुसरण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले जन्म, मृत्यु एवं मृतजन्म हेतु पंजीकरण कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जन्म व मृत्यु के एक दिन से एक माह तक आवेदन करने के लिए सक्षम अधिकारी ग्राम सचिव, प्रारूप 1 अथवा 2 पूर्ण भरकर, माता व पिता के आधार कार्ड की छाया प्रति व मोबाइल नम्बर, प्रधान या आशा या आँगनबाडी या ए0एन0एम0 (किसी दो द्वारा प्रमाणित), टीकाकरण कार्ड (जन्म की दशा में), चिकित्सालय प्रमाण पत्र यदि मृत्यु की चिकित्सक द्वारा पुष्टि की गयी है।
उन्होंने बताया कि जन्म व मृत्यु के एक माह से एक वर्ष की अवधि तक आवेदन करने पर सक्षम अधिकारी अपर जिला रजिस्ट्रार (ग्रामीण) (जिला पंचायत राज अधिकारी) के आदेश उपरान्त सचिव, प्रारूप 1 अथवा 2 पूर्ण भरकर, माता व पिता के आधार कार्ड की छाया प्रति व मोबाइल नम्बर, प्रधान या आशा या ऑगनवाडी या ए0एन0एम0 (किसी दो द्वारा प्रमाणित), माता/पिता/सूचनादाता का फोटोयुक्त शपथ पत्र अपर जिला रजिस्ट्रार जन्म/मृत्यु (डी0पी0आर0ओ0) के नाम, दो गवाहो का फोटोयुक्त शपथ पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल नम्वर, चिकित्सालय प्रमाण पत्र यदि मृत्यु की चिकित्सक द्वारा पुष्टि की गयी है।
उन्होंने बताया कि एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए सक्षम अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश उपरान्त सचिव ग्राम पंचायत, प्रारूप 1 अथवा 2 पूर्ण भरकर, माता व पिता के आधार कार्ड की छाया प्रति व मोबाइल नंम्बर, प्रधान या आशा या ऑगनवाडी या ए0एन0एम0 या ग्राम पंचायत सदस्य या पंचायत सहायक या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यानक (किसी दो द्वारा प्रमाणित), माता व पिता या सूचनादाता का फोटोयुक्त शपथ पत्र उप जिला मजिस्ट्रेट के नाम, दो गवाहो का फोटोयुक्त शपथ पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल नंम्वर, यदि अध्ययनरत है तो जन्म की तिथि से सम्वन्धित शैक्षिक प्रमाण पत्र, सचिव व रजिस्ट्रार का पूर्ण में पंजीकृत न होने सम्वन्धी प्रमाण पत्र, चिकित्सालय प्रमाण पत्र यदि मृत्यु की चिकित्सक द्वारा पुष्टि की गई

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …