उझानी बदांयू 5 मार्च। लोगों की इंसानियत कितना मर गई कि आपदा में भी अवसर ढूंढने से बाज नहीं आऐ। नगर के मोहल्ला गोतम पुरी में 26-2-25 को एसएसपी के फालोवर के घर पर गैस गीजर लीक होने से पांच सदस्य बैहोश हो गये। मुहल्ले के लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कोई अज्ञात घर में रखा कीमती मोबाइल चोरी करके ले गया। गृहस्वामी मनोहर लाल जयंत पुत्र बाबू राम ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
