9:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी बाईकों की भिड़ंत में आऐ युवक की इलाज के दौरान मौत

उझानी बदांयू 5 फरवरी। उझानी कादर चौक मार्ग पर एक पखवाड़ा पहले बाईकों की भिड़ंत में बुर्रा फरीदपुर के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के पिता ने बाइक नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर निवासी वीरम सिंह का पुत्र उर्वेश 18 फरवरी को उझानी से वापस अपने गांव जा रहा था। गांव फतेहपुर के पास कादर चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उर्वेश की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें उर्वेश को गंभीर चोटें आई। इलाज को सीएचसी लाऐ जहां से राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हालत में सुधार ना होने पर बरेली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां 23 फरवरी को उसकी मौत हो गई। पिता वीरम सिंह ने बेतरतीब बाइक चलाने से बेटे की मृत्यु हो जाने पर लापरवाही से वाहन चलाने में बाइक के नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच सबइंस्पेक्टर किशन वीर सिंह को सोंपी है।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …