हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला (बदायूं ) में एक दिवसीय स्काउट – गाइड शिविर में स्कूल के टीचर्स ने छात्र-छात्राओं को स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट झंडा गीत, प्रार्थना स्काउट प्रार्थना के बाद बायां हाथ मिलाना,ताली बजाना,सीटी के संकेत, रस्सी की गांठें लगाना, प्राथमिक चिकित्सा,टैन्ट लगाना, अल्प साधनों से पाक कला एवं खोज के चिन्हों का प्रशिक्षण दिया। स्कूल प्रबंधक मुस्लिम सर ने छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग के प्रशिक्षण के द्वारा छात -छात्राओं में राष्ट्र सेवा,मानव सेवा एवं राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत करना है ।
आसिफ, तौसीफ,फ़राज़ जिम्मी,सुशील,सुहेल, मुशाहिद,हैदर ,हाफिज असलम,अरवाज,असलम,शाहीन, मुस्कान,माहेनूर,माधुरी आदि टीचर्स ने शिविर में मौजूद रहकर छात्रो- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया
