उझानी बदांयू 6 मार्च। नगर के कछला रोड पर आज सुबह 4 बजे एक सीमेंट भरा ट्राला अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसकर पलट गया। तीन दुकानों को चपेट में ले लिया। इससे काफी देर आवागमन प्रभावित रहा, कोतवाली पुलिस ने पलटे ट्राला हटाने को क्रेन मंगाई है। ट्राला पलटने से चालक गंभीर घायल होगया जिसे पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया है। परिचालक के भी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार एटा जिले के अवागढ़ थाने के गांव लालपुर निवासी गोरव आगरा से सीमेंट भरकर बदायूं जा रहा था। आज सुबह कछला रोड पर ट्राला अनियंत्रित होकर सचिन गोयल की कपड़े की दुकान, राजीव गोयल के कम्युनिकेशन व रामअवतार गोयल की सर्राफे की दुकान में घुस गया। सचिन गोयल की कपड़े की दुकान का शटर तोडकर सीमेंट के कट्टे दुकान में भर गये। आस-पास के लोगों में श्रवण,विक्रम ने बताया कि धमाका इतनी जोर से हुआ कि सभी उठकर बाहर आ गए देखा तो धुआं धुआं नजर आया। पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि चालक को राजकीय मेडिकल कालेज भेज दिया वहीं परिचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वही सडक से क्रेन की मदद से ट्राला हटवाया जा रहा है।
