भगवा_त्रिशूल_यात्रा हर हर महादेव 6 मार्च दोपहर 12 बजे सहसवान पर भोलेनाथ की महाआरती एवं भव्य स्वागत कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।।
यात्रा 12 ज्योतिर्लिंग 4धाम और 12 शक्तिपीठों के पश्चात प्रयागराज से आ रही है। जिसमें अघोरी बाबाऔ का नृत्य, साधु संत, महामंडलेश्वर, 120 त्रिशूलौं के दर्शन लाभ का सौभाग्य प्राप्त होगा। आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचे
