1:52 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रहनुमा अस्पताल रमज़ान में दे रहा निशुल्क ओपीडी इलाज

रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार)

मीरा सराय रोड पर स्थित रहनुमा अस्पताल रमज़ान के पवित्र माह में ग़रीब लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहा है साथ ही पूरे रमजान भर निशुल्क ओपीडी इलाज और दवाईयों पर विशेष छूट दे रहा है अस्पताल के एमडी डां ज़ुबैर खान ने बताया यह अस्पताल उन्होंने अपनी बहन की याद में बनाया है उनकी बहन को सही समय पर ठीक इलाज ना मिल पाने के कारण इंतकाल हो गया था तबसे उन्होंने अस्पताल बनाकर लोगों की मदद कर रहे हैं तमाम सुविधाएं इस अस्पताल में मौजूद हैं बहुत कम फीस में ग़रीब आमजन इसमें अपना इलाज करा सकते हैं यह उनकी पहल बदायूं नगर वासियों के लिए हमेशा से सुखदाई रही है वे लोगों की सेवा करके बहुत खुश हैं कि मेरी वजह से लोग कम पैसों में अपना इलाज कराके अपने मरीज को अपने घर ले जा रहे हैं

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …