लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने के बाद पहली बार हुई।
मायावती ने सरकार की आर्थिक नीतियों और बजट को विफल करार देते हुए कहा, सरकार के आर्थिक दावे पूरी तरह से निराधार हैं। अगर जमीनी स्तर पर सही काम हुआ होता, तो आज हालात कुछ और होते।
उन्होंने भाजपा सरकार पर धर्म विशेष को टारगेट करने का भी आरोप लगाया और कहा कि विकास के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है।