4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

होली से पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया विशेष अभियान, 09 नमूने लेकर जाँच हेतु भेजे लैब

बदायूँः06 मार्च। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) सी०एल० यादव के नेतृत्व में आगामी होली पर्व त्योहार के दृष्टिगत आगामी अन्य पर्वों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले विशेष अभियान के क्रम में गुरुवार को तहसील बिल्सी एवं तहसील दातागंज क्षेत्रों से विशेष अभियान के दौरान विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल 09 खाद्य पदार्थों के नमूने वास्ते जाँच हेतु संग्रहित किए गए। आमजन को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
कार्यवाही किये गये प्रतिष्ठानों मछली बाजार इस्लामनगर स्थित इमरान फारूकी किराना स्टोर से बेसन का नमूना, मछली बाजार इस्लामनगर स्थित खालिद के प्रतिष्ठान से कचरी का नमूना,मछली बाजार इस्लामनगर स्थित साजिद खान के प्रतिष्ठान से नमक का नमूना,मोहल्ला कुरैसियान इस्लामनगर से वाहन से मनपसंद नमकीन का नमूना, बहजोई रोड काजी टोला इस्लामनगर स्थित नेत्रपाल के प्रतिष्ठान से मैंदा का नमूना, बड़ा बाजार सब्जी मण्डी इस्लामनगर स्थित मनोज कुमा के प्रतिष्ठान से महिंद्रा नमकीन का नमूना,उसहैत स्थित श्री महाकाल ट्रेडिंग से सरसों तेल एवं बेसन का नमूना तथा शेष 118 ली० सरसों तेल को सीज किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 17700 रूपया है।
म्याऊ दातागंज स्थित श्री दुर्गा मिष्ठान भण्डार के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किए गए। कुल 09 नमूनों को वास्ते जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थों को बेंचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नही संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) सी०एल० यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आर०पी० सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सत्येन्द्र सिंह तोमर, शहाबुद्दीन, आजाद कुमार, माता शंकर बिन्द, राजेन्द्र नाथ मिश्रा, एवं खुशीराम मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …