बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास एक मकान में अवैध रूप से संचालित अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। ऑपरेशन के दौरान गलत नस कटने से महिला का अधिक रक्तस्राव हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल संचालक को हिरासत में ले लिया, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।
घटना थाना अलापुर क्षेत्र के गांव उनौला निवासी हरि सिंह की पत्नी रामवती (30) के साथ हुई। गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद दलालों ने उन्हें गुमराह कर दिया। उन्होंने बेहतर इलाज का झांसा देकर रामवती को नौशेरा गांव के निकट एक अवैध अस्पताल में भर्ती करा दिया।
परिजनों से बाहर से सर्जन बुलाने के नाम पर 30 हजार रुपये भी वसूले गए। ऑपरेशन के दौरान झोलाछाप डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने लापरवाही से गलत नस काट दी, जिससे रामवती की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया और सिविल लाइंस थाने भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि जहां रामवती की मौत हुई, वह अस्पताल पूरी तरह अवैध रूप से संचालित था। वहां न तो किसी डॉक्टर का नाम लिखा था और न ही अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।
सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।