बरेली जिले में आंवला क्षेत्र के चर्चित मनौना धाम के महंत ओमेन्द्र, उनके भाइयों और अंगरक्षक आदि पर गंभीर आरोप लगाते हुये युवक रोहित यादव नाम का युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर रोहित यादव को टॉवर से नीचे उतार लिया, रोहित काफी समय से सोशल साइट्स पर महंत ओमेन्द्र के विरुद्ध वीडियो बना कर शेयर कर रहा है, जिसको लेकर उसके विरुद्ध महंत के भाई द्वारा एफआईआर कराई जा चुकी है चर्चित मंहत पर युवक कई संगीन आरोप लगा रहा है साथ ही वो पुलिस को भी इसकी सूचना दे चुका है युवक का कहना है मंहत अपने रसूख के बलबूते किसी से भी नहीं दबते है और ना ही किसी को पनपने देते हैं मामला पुलिस संज्ञान में है अब पुलिस क्या करती है देखना होगा |
