11:33 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मनौना मंहत पर युवक ने लगाये गंभीर आरोप

बरेली जिले में आंवला क्षेत्र के चर्चित मनौना धाम के महंत ओमेन्द्र, उनके भाइयों और अंगरक्षक आदि पर गंभीर आरोप लगाते हुये युवक रोहित यादव नाम का युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर रोहित यादव को टॉवर से नीचे उतार लिया, रोहित काफी समय से सोशल साइट्स पर महंत ओमेन्द्र के विरुद्ध वीडियो बना कर शेयर कर रहा है, जिसको लेकर उसके विरुद्ध महंत के भाई द्वारा एफआईआर कराई जा चुकी है चर्चित मंहत पर युवक कई संगीन आरोप लगा रहा है साथ ही वो पुलिस को भी इसकी सूचना दे चुका है युवक का कहना है मंहत अपने रसूख के बलबूते किसी से भी नहीं दबते है और ना ही किसी को पनपने देते हैं मामला पुलिस संज्ञान में है अब पुलिस क्या करती है देखना होगा |

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …