उझानी बदांयू 7 मार्च। किसी दूसरे की इंस्टाग्राम आईडी हेक कर ग़लत पोस्ट वायरल करने में एक युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि मोहल्ले का युवक अभय कुमार ने मेरी बहन के इंस्टाग्राम की आईडी हेक कर उसके इंस्टाग्राम पर अश्लील पोस्ट वायरल की। मना करने पर झगड़ा करने पर आमादा है।
कई बार परिजनों से शिकायत के बाद भी गलत पोस्ट वायरल करता है। इससे लड़की की बदनामी हो रही है। आज भाई ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार को सोंपी है
