7:56 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

टैटू बनवाने पर सपा नेता की पिटाई, कार्रवाई न होने पर गले में मटकी और झाड़ू बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

मेरठ :समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव को अखिलेश यादव का टैटू बनवाना भारी पड़ गया। आरोप है कि एक व्यक्ति ने उनसे टैटू हटाने को कहा और मना करने पर मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि अगर टैटू नहीं हटाया तो तेरा इलाज कर देंगे।

पीड़ित सपा नेता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर शुक्रवार को उन्होंने अनोखे तरीके से विरोध जताया। वह गले में मटकी और कमर के पीछे झाड़ू बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और मजिस्ट्रेट को एक पत्र भी सौंपा।

क्या है मामला?

यह घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की है। सपा नेता का कहना है कि सिर्फ एक टैटू की वजह से उनके साथ अन्याय हुआ। उन्होंने कहा, अगर दलितों से इतनी ही दिक्कत है तो मुसलमानों की तरह दलितों का भी अलग देश बना दें। मगर हवा-पानी कैसे बदलोगे? इस देश की आजादी में सभी का योगदान रहा है और सभी ने बलिदान दिया है।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …