7:54 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेगा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया

बिसौली। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेगा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े व डिफाल्टर लोनियों को विशेष छूट दी गई।
शुक्रवार को नगर की पंजाब नेशनल बैंक परिसर पर आयोजित मेगा ऋण मुक्ति शिविर लगाया गया। जिसमें बिसौली, आसफपुर, ओरछी, वजीरगंज, रानेट, रुदायन, इस्लामनगर आदि शाखाओं से आए हुए ऋणियों की समस्याओं को सुनकर तथा छूट प्रदान करके मौके पर ही उनके गैर निष्पादित “एनपीए” हो चुके खातों में बसूली की गई। शिविर में आधा दर्जन से अधिक खातों के समझौता प्रस्ताव मंजूर किए गए।

शाखा प्रबंधक वीनेश कुमार ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों में एनपीए की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में बैंकों में एनपीए बढ़ता है, तो लोगों को ऋण मिलने में कठिनाई होती है। इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक वीनेश कुमार, अभिनव गुप्ता, अंकित गंगवार, श्यामवीर सिंह, लोकेश यादव, रौनक वर्मा, शशांक वर्मा, कमलेश झा, विकास, दिनेश, सौरभ आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …