राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में जगदंबा इकाई के रेंजर्स प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉo राजधन की अध्यक्षता में ध्वजारोहण एवं ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ । भारत स्काउट गाइड ध्वजारोहण डॉ सतीश कुमार द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्री मोहम्मद असरार और जिला मुख्य आयुक्त श्री संजीव शर्मा द्वारा सभी टोलियों को तंबू निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई, झंडी संकेत, गैजेट निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात सभी 11 टोलियों द्वारा पक्के भोजन निर्माण प्रतियोगिता रेंजर्स अधिकारी सरिता गौतम की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
भोजन निर्माण प्रतियोगिता में सभी टोलियों द्वारा विभिन्न व्यंजन तैयार किए गए थे, जैसे – मदर टेरेसा टोली द्वारा कस्टर्ड, इंदिरा गांधी टोली द्वारा पाव भाजी, मीराबाई टोली द्वारा खिचड़ी और गाजर का हलुवा, अहिल्याबाई टोली द्वारा पूरी- सब्जी और रवा हलुवा, रानी लक्ष्मीबाई टोली द्वारा शाही टोस्ट और कटलेट, कल्पना चावला टोली शाही पनीर, नान रायता बादाम शेक आदि विभिन्न व्यंजन बनाए आए । प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई टोली कल्पना चावला टोली इंदिरा गांधी टोली अव्वल रही प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सुशीला, डॉ सतीश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ भावना सिंह आदि रहे । रेंजर्स के चौथे दिन के कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा ।
