उझानी बदांयू 8 मार्च।
नगर में कल जैन समाज के अनुयायियों ने प्रतिष्ठान बंद कर, नगर आगमन पर आ रहे परम पूज्य अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के स्वागत की तैयारियो को अंतिम रूप दिया। अनूप जैन व बिन्नी जैन ने बताया कि प्रसन्न सागर जी महाराज नगर में कादर चौक सडक मार्ग से कल रविवार सुबह 9 बजे मंगल प्रवेश करेंगे।
सभी जैन धर्मानुयायियों सुबह 8 बजे रेलवे फाटक पर पुरुष सफेद कुर्ता पजामा अथवा सफेद शर्ट पहने एवं सभी महिलाएं एक सी साड़ी में तैयार होकर पुष्प बर्षा कर उनका प्रवेश कराएंगे। रेलवे फाटक से महाराज जी का स्वागत सत्कार कर समस्त जैन समाज पदयात्रा कर महाराज जी का नगर में प्रवेश कराएंगे। साहूकारा मोहल्ला स्थित संत भवन में महाराज जी के प्रवचन का भी कार्यक्रम निर्धारित है। कल रविवार को नगर के जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान भी कल बंद रहेंगे।
