संभल सीओ अनुज चौधरी लगातार चर्चा में बने रहते हैं क्योंकि कोई ना कोई बयान उनका ऐसा आ जाता है ऐसे ही होली और जुमा की नवाज को लेकर उन्होंने कहा कि कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमा की नवाज हर शुक्रवार को होती है इसलिए जिसको रंग से परहेज़ है वो कोई भी बहार ना निकले जिससे कहीं विवाद हो सकें इसके बाद राजनीति लोगों ने तमाम टिप्पणियां की लेकिन योगी जी ने पुलिस अधिकारी के बयान को सुरक्षा से जुड़ा हुआ बताया और कहा अधिकारी पहलवान हैं तो अगर वो ऐसी बात कह रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं है
