9 मार्च (बदायूं)– बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार सुबह रेलवे लाइन की तरफ जा रही महिला की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ढोरनपुर गांव की रहने वाली 23 वर्षीय मोनी, जो कुंवर पाल की पत्नी थी, रेलवे लाइन पार करते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। मोनी की मौत से परिवार में कोहराम मचा परिजनो का रो-रोकर हाल बेहाल है