3:10 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर के साहूकारा युवा ग्रुप द्वारा पंचम श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा

बिसौली। नगर के साहूकारा युवा ग्रुप द्वारा पंचम श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फूलों की होली एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रियंका चौहान अपनी सुमधुर वाणी से श्याम बाबा का गुणगान करेंगी।

श्री लक्ष्मीनारायण बड़ा मंदिर में सोमवार को श्री श्याम संकीर्तन में भजनों की रसधारा में डूबकर श्रद्धालु बाबा श्याम की महिमा का आनंद लेंगे। कीर्तन में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाए जाएंगे। वही इत्र वर्ष से वातावरण को भक्तिमय बनाया जाएगा। आयोजन को लेकर नगर के श्याम भक्तों में उत्साह है। इस दौरान विभु अग्रवाल, रोहित गुप्ता, ऋषभ वार्ष्णेय, जीतेश, दीपक, डॉ गुंजन वार्ष्णेय, प्रवीन अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, तापेश माथुर, मनोज अग्रवाल, क्षितिज मिश्रा आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

मोदी, योगी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को कर रहे साकार – राजीव कुमार गुप्ता

भाजपाइयों ने प्रत्येक बूथ पर मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती। बदायूं :- …