3:08 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रविवार को माहे रमजान के आठवें दिन खुदा की इबादत के लिए मस्जिदों में भारी भीड़ रही

बिसौली। रविवार को माहे रमजान के आठवें दिन खुदा की इबादत के लिए मस्जिदों में भारी भीड़ रही। रोजदारों ने दिनभर रोजा रखा और देर शाम तरावीह की नमाज अदा की। चारों तरफ माहे रमजान का नूर और खुशियां दिखाई दे रही हैं। मस्जिद बिलाल के इमाम हाफिज शादाब रजा उवैसी ने बताया कि मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अकीदतमंद कुरआन ए पाक की तिलावत कर रहे हैं।

उन्होंने बताया चूंकि रमजान के तीस दिनों को तीन हिस्सों में बांटा गया है यानी रहमत, मगफिरत, जहन्नम से आजादी। पहला अशरा रहमत का चल रहा है, इसलिए सभी अल्लाह तआला की रहमत से मालामाल होना चाहते हैं। इस अवसर पर हाफिज मो. इमरान अंसारी, हसनैन अंसारी, बदर खान, मो. असलम, पूर्व सभासद इरशाद अहमद, अशफाक सैफी, गुड्डू सैफी, हनीफ सैफी, सय्यद मुजम्मिल अली, अफसार अहमद, शादाब अंसारी, बाबू रजा, आकिल अंसारी, सय्यद शाहबाज, मास्टर रहीस, वासिफ सैफी आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

मोदी, योगी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को कर रहे साकार – राजीव कुमार गुप्ता

भाजपाइयों ने प्रत्येक बूथ पर मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती। बदायूं :- …