11:41 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

इंडोर गेम्स में अस्मिता, प्रवेंद्र टेबल टेनिस में सोनाली और दीपांशु कैरम में बने चैम्पियन

बदायूं। राजकीय महाविद्यालय बदायूं में युवा महोत्सव के अन्तर्गत चल रहे दो दिवसीय इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन टेबल टेनिस और कैरम की छात्र – छात्राओं की अलग अलग प्रतियोगिताए कराई गई। छात्र वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वर्तमान सत्र के चैम्पियन बने। छात्रा वर्ग में अस्मिता सागर ने टेबल टेनिस की चैंपियनशिप अपने नाम की।

छात्राें में दूसरा स्थान अर्पित को मिला। तीसरे स्थान पर आजिंक्य रहे। छात्राओं में दूसरा स्थान अनामिका सक्सेना और तीसरा स्थान कीर्ति सक्सेना को प्राप्त हुआ। छात्रों की कैरम प्रतियोगिता में दीपांशु गुप्ता विजेता तथा फैजुद्दीन उप विजेता बने। आदित्य मौर्य को तीसरा स्थान मिला। छात्राओं की कैरम प्रतियोगिता में सोनल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहींं वर्तिका राणा को दूसरा स्थान मिला। चेतना आर्या तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंह एवं डॉ जुनैद आलम ने निभाई।

स्कोरर की भूमिका में डॉ अनिल कुमार, डॉ सचिन राघव एवं डॉ संजय कुमार रहे। सभी प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकुम सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने मेडल पहना कर प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ बबीता यादव, डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी, ज्योति विश्नोई, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ सरिता यादव, डॉ राशेदा खातून आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …