बदांयू 11 मार्च।
बदांयू में अभी से ही गर्मी का एहसास होने लगा है। तीखी धूप से लोग बचते नजर आ रहे हैं। शाम को भी गर्मी के कारण लोगों को पंखा और कूलर चलाना पड़ा। कार्यालयों में अब एसी चलने लगे हैं। दिन में हवा नहीं चली और धूप भी अन्य दिनों की तुलना में तेज रही। दिन और रात को गर्मी जैसा अहसास होने लगा। सोमवार को इसी तरह का मौसम रहा। धूप तेज होने की वजह से अधिकतम तापमान भी बढ़कर 33.2 पहुंच गया। पिछले छह साल में ऐसा दूसरी बार हुआ जब 10 मार्च का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।