4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बीजेपी के दिग्गज गुलफाम सिंह की हत्या को केवल मौत क्यों बता रहे हैं

संभल गुनौर के निवासी बीजेपी के कट्टर समर्थक गुलफाम सिंह यादव की हत्या कर दी गई बताया जाता है वे अपने घर पर बैठे थे और दो शख्स बाइक से आये और उनका हालचाल लिया बैठ गये इसी बीच एक व्यक्ति ने इंजक्शन निकाल कर उनके पेट में मार दिया वो कुछ समझ पाते तब तक वो भाग गये इसके बाद उनको इलाज के लिए उनके परिजन अस्पताल ले गये लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका |उधर यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई तो बदायूं के बीजेपी के एक भी नेता ने अपने नेता गुलफाम सिंह की हत्या की पोस्ट ना करके केवल देहांत कहकर श्रंद्धाजलि अर्पित की जिससे यह बात चर्चा का विशेष बनी रही कि आखिर इतनी बड़ी घटना हुई फिर भी बीजेपी सरकार में बैठे लोगों ने घटना को तवज्जो नहीं दी जिससे गुलफाम के परिजन और उनके समर्थक इस बात से दुखी हैं जिस व्यक्ति ने पूरा जीवन बीजेपी के लिये समर्पित कर दिया था आज उसको कुछ लोग श्रंद्धाजलि भी देने नहीं पहुंचे|

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …