अलापुर रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा जीवनदान हास्पिटल आज सील कर दिया गया है अभी हाल में हुई घटना जिसमें एक छोटी बच्ची का अपहरण किया गया था तो इस अस्पताल में काम करने वाली महिलाओं से भी कुछ उसका संबंध पाया गया है पुलिस ने खोजबीन करके आज बड़ी कार्यवाही कराई है स्वस्थ विभाग ने भी तत्काल सूचना पर पहुंचकर सब चेक करके तत्काल सील कर दिया है
