बदायूं: शेखूपुर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी शैलेंद्र कुमार की मंगलवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह बरेली से मिल बंद करने का सर्टिफिकेट लेकर लौट रहे थे। हादसे के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
शैलेंद्र कुमार मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी थे। हाल ही में उनका बहराइच से बदायूं ट्रांसफर हुआ था। मंगलवार रात जब ट्रेन शेखूपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो उतरते समय वह संतुलन खो बैठे और ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन के गार्ड ने गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को सीएचसी उझानी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया