संभल: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई और रमजान के दौरान लाइटिंग की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने साफ कहा कि मस्जिद कमेटी केवल बाहरी दीवारों पर ही रंगाई-पुताई करवा सकती है।
कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि मस्जिद के ढांचे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। इसके अलावा, रमजान के दौरान मस्जिद में लाइटिंग की भी अनुमति दी गई है, ताकि धार्मिक आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।