बदायूं: मूसाझाग थाना क्षेत्र के मचलई गांव में एक किराना दुकान में आग लगी। दुकान के मालिक मोहम्मद उमर ने बताया कि वह रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे, लेकिन सुबह काले धुएं को देखकर आग लगने का पता चला।
आग लगते ही आसपास के लोगों ने मिलकर उसे बुझाने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।