रिपोर्ट षट्वदन शंखधार
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
आज दिनांक-12-03-2025 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रु०1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार बदायूँ में किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार),माध्यमिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश गुलाब देवी जी एवं शहर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी बदायूँ निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा लाभार्थियों को सब्सिडी वितरण की और साथ ही उपस्थित मंत्रशक्ति को होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।