4:01 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

होली और रमजान का जुमा एक दिन होने से हुरियारों और रोजेदारों के बीच कोई तनाव नहीं हो इसका रास्ता साफ हो गया

बिसौली। होली और रमजान का जुमा एक दिन होने से हुरियारों और रोजेदारों के बीच कोई तनाव नहीं हो इसका रास्ता साफ हो गया है। नगर व क्षेत्र की मस्जिदों के इमाम एवं मौलानाओं ने एक मीटिंग में एक राय होकर कहा जुमे की नमाज दोपहर 2:00 बजे के बाद अदा की जाएगी।
मस्जिद बिलाल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए हाफिज शरीफ रजा जामी ने कहा कि होली और रमजान का जुमा एक साथ होने से किसी को कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना सब्र करने की हिदायत देता है। बिलाल मस्जिद के इमाम शादाब रजा उवैसी ने कहा जुमे की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग टाइम पर होती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मुसलमान भाई होली वाले दिन जरूरी काम से जाना पड़े तो भी एहतियात बरते। कादरी मस्जिद के इमाम मौलाना अफलाक रजा उवैसी ने मुसलमान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि अगर गलती से कोई रंग डाल भी दे तो झगड़ा ना करें। उन्होंने हिंदू भाइयों से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी मुस्लिम महिलाओं और मुसलमान भाइयों पर रंग न डालें। एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। इस दौरान बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मो. बिलाल अख्तर रजा नूरी, मौलाना रफीक अहमद, हाफिज मो. इमरान, हाफिज फुरकान रजा, हाफिज मजहर खान, हाफिज अब्दुल मुक्तदिर अहमद, हाफिज कमरुज्जमा अशरफी, हाफिज दिलशाद, हाफ़िज़ जैन सलमानी, मदरसे के सदर इरशाद खां, माजिद खान, मो. आरिफ आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …