3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तहसील बार एसोसिएशन द्वारा तहसील सभागार में भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया

बिसौली। तहसील बार एसोसिएशन द्वारा तहसील सभागार में भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि ने भाग लिया।
बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा होली का त्योहार परस्पर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है यह होली मिलन समारोह हमें यह संदेश देता है कि हम सब मिलकर पुराने गिले शिकवे मिटाकर बार और बेंच के मध्य आपसी सामंजस्य बनाते हुए अपने-अपने कार्य को करें। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा ऐसे आयोजनों से बार और बेंच के मध्य मधुर और बेहतर संबंध बनते हैं और कार्य करने में सुगमता रहती है।

अंत में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार सृजन यादव, अवनीश शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा, सत्यपाल यादव, ठाकुर नरेंद्र सिंह, नरेश चंद्र पाराशरी, पूर्व अध्यक्ष राजेश सक्सेना, दिनेश शर्मा, सुधाकर सक्सेना, हृदेश शर्मा, प्रेमपाल सिंह, नवल शर्मा, योगेश मौर्य, नाजिम, भविष्य कुमार सिंह, विजय भान सिंह, कमल सक्सेना, विपिन पाठक, राजेश भारद्वाज, रजा अब्बास, स्नेह गौरव, विवेक यादव, रवेंद्रनाथ गुप्ता, अबरार खान, सुरेन्द्र यादव, के.पी. राना, रंजीत यादव, मोहित शर्मा, अंशुल यादव, आकश, अखिलेश यादव, विदित मिश्रा, सुनील चौहान, युधिष्ठिर यादव, प्रिंस सक्सेना आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …