11:49 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी में सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

उझानी बदांयू 13 मार्च
होली के दिन जुमा होने पर कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रेम के प्रतीक रंगों के त्योहार पर किसी प्रकार का बवाल न हो इसके लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। लोगों में सुरक्षा का अहसास कराने के लिए आला अधिकारियों में डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, कोतवाली पुलिस लगातार नगर से लेकर देहात क्षेत्र में गश्त कर रही है।


कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक ने फोर्स के साथ बुधवार को नगर में पैदल मार्च किया। बाजार से लेकर नगर की सभी गलियों में गश्त किया गया। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। साथ ही बेवजह घूम रहे युवकों को भी टोका गया। कोबरा, 112 डायल पुलिस की टीमें लगातार गश्त करती रहीं। कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक ने लोगों से संपर्क कर किसी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा।

About Samrat 24

Check Also

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण …