बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस में किराए को लेकर बड़ा विवाद हो गया। घंसौली गांव के पास कुछ दबंग यात्रियों ने बस चालक और परिचालक के साथ मारपीट की और रुपये भी छीन लिए।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से यात्रियों को लेकर बदायूं लौट रही बस में कुछ यात्रियों ने किराए को लेकर परिचालक से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब चालक ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।