पुलिस ने गरीबों में होली पर रंग पिचकारी देकर घोली मिठास, बच्चों को पिचकारी रंग और मिठाई खिलाकर खुशियों को किया दोगुना, सौहार्द के तहत शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने की दातागंज इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई की अपील
संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं /यूपी : देश में मनाए जाने वाले लगभग सभी त्योहार होते हैं, जिनमें पुलिसकर्मी कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते है, इतना ही नहीं इसके सम्मुख वे अपनी और अपने परिवार को मिलने वाली उन अनमोल खुशियों का त्याग करते है, जिसकी प्राप्ति शायद वे कर सकते। लेकिन इस स्थिति में त्यौहार में कैसे खुशियों को दोगुना किया जाए। इसका जिले की कोतवाली दातागंज प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बहुत ही अतुलनीय मार्ग खोज निकाला। दरअसल, पुलिस इंस्पेक्टर ने गरीब छोटे बच्चों की खुशियों में अपनी खुशी को ढूंढा। पुलिस इंस्पेक्टर अंकल को आते ही देख बच्चे उत्साहित हो उठे। दातागंज इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बच्चों को पिचकारी रंग मिठाई बांटी। पुलिस इंस्पेक्टर अंकल से गरीब बच्चे रंग, पिचकारी पाकर ऐसे चहक उठे कि दातागंज पुलिस कर्मियों की होली भी बच्चों की खुशी को देख दोगुनी हो गई।
हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर
कोतवाली दातागंज प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि त्योहार में कहीं पर किसी प्रकार की घटना न हो, इसलिए पुलिस दातागंज अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर है। होली के त्योहार में कोई पुलिसकर्मी अपने घर तो जा पाता नहीं है। कार्यत्व को पूरा करना होता है। इसी क्रम में गरीब बच्चों को पिचकारी रंग बाटकर उनका उत्साह बढ़ाया, और बड़े बुजुर्गो युवाओं से अपील की आपसी सौहार्द के तहत शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाएं।